संतकबीरनगर, मई 18 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। धूप और हीटवेव का असर ना सिर्फ चेहरे और स्वास्थ्य पर पड़ रहा है बल्कि इससे आंखें भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। तेज धूप के कारण आंखों में जलन, खुजली और लालिमा की बीमारी हो रही है। इन दिनों ओपीडी में आने वाले मरीजों में हर पांचवा मरीज आंख की बीमारी से परेशान है। ऐसे में नेत्र विभाग में मरीजों की लंबी कातर लग रही है। कई लोग ऐसे होते जिनकी आंखें गर्मियों के मौसम में अक्सर लाल रहती हैं। लेकिन अब हीटवेव व तेज धूप का असर दिखने लगा है। लोगों को डायरिया या फिर आंख में लालिमा हो जा रही है। शनिवार को अस्पताल में एक हजार मरीजों की ओपीडी चिकित्सकों ने की। इसमें दो सौ मरीज आंख विभाग के शामिल रहे। ऐसे में नेत्र विभाग में मरीजों की कतार लगनी प्रारंभ हो गई है। नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ राम गोपाल ने बताया क...