उरई, जनवरी 10 -- उरई। संवाददाता शनिवार को सुबह से मौसम साफ रहने के कारण तेज धूप निकली, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली। धूप निकलते ही लोग छतों और खुले स्थानों पर धूप सेंकते नजर आए। वहीं बाजारों में भी चहल-पहल देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धूप निकलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और पारा 15 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि शीतलहर और ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ।वही दोपहर में धूप खिलने के बाद बच्चे सड़कों पर खेलते नजर आए जबकि बुजुर्ग गांवों में सुबह से ही धूप में बैठे नजरदिखाई दिये। ग्रामीण इलाकों में किसान भी धूप निकलते ही अपने-अपने खेतों पर पहुंचकर फसलों का जायजा लेते द...