औरंगाबाद, मई 26 -- जिले में इन दिनों मौसम के मिजाज का दोहरा रंग दिखा रहा है। दिन में तेज धूप और गर्मी का माहौल रहता है जबकि दोपहर बाद बादल छाने के साथ हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो रहा है। इस दौरान वज्रपात की आशंका से लोग सहमे रह रहे हैं। सोमवार को भी जिले में दिन के समय तेज धूप रही, जिसमें अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर बाद आसमान पर काले बादल छाए और हल्की बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। पिछले कुछ दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। इसको लेकर किसान अच्छी बारिश की उम्मीद जता रहे हैं। बिहार मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक जिले में मौसम इसी तरह का रहेगा। मंगलवार को 10 मिमी, बुधवार को 5 मिमी, गुरुवार को 8 मिमी, और शुक्रवार को 3 मिमी बार...