बागपत, अप्रैल 22 -- मई की शुरूआत होने से पहले ही दिन का तापमान सामान्य से कहीं अधिक बढ़ गया है। तेज धूप और गर्म हवाओं के साथ पसीने से तर-बतर कर देने वाली भीषण गर्मी शुरू हो गई। इससे बचने के लिए लोग अब घरों से बाहर निकलने में संकोच करने लगे हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार के तरल पदार्थो का सेवन कर रहे हैं। इतना ही नहीं घर से निकलने से पहले लाग आंखों पर गहरे रंग के चश्मे लगाने के साथ फुल आस्तीन के कपड़े पहनकर सिर पर छतरी लगाकर ही निकल रहे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। सोमवार को सुबह से निकली तेज चिलचिलाती धूप के कारण शहर के सभी मार्गों पर दोपहर से शाम तक सन्नाटा पसरा रहा। बदन झुलसा देने वाली धूप से मार्गों पर लोग प्यास से व्याकुल देखे गए। जिससे बचने के साथ गला सूखने पर लोग कोल्ड ड्रिंक, फलों के रस एवं ठंडे पेयपदार्थ...