कन्नौज, अप्रैल 30 -- कन्नौज। तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़े से लोग पिछले करीब एक पखवारे से परेशान थे, लेकिन पिछले दो दिनों से सुबह-शाम के समय चली ठंडी हवाओं ने मौसम में काफी तब्दीली लाई है। दिन के समय धूप तो चटक निकल रही, लेकिन तल्खी में कमी आई। बुधवार को अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम 46 डिग्री रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण आंचलो में सुबह के दस बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। किसान गेहूं की कटाई के लिए सुबह व शाम का समय चुन रहे हैं। हलांकि पिछले दो दिनों से धूप में अधिक तल्खी नहीं होने की वजह से किसान दोपहर बारह बजे तक काम कर पा रहे हैं। अस्पतालों में भी धूप का असर दिखाई दे रहा है। लू और पेट दर्द के साथ उल्टी, दस्त के मरीज बढऩे लगे हैं। दोपहर में मजबूरी या फिर जरुरी काम के चलते ही लोग सिर और चेहरा ढककर बाहर निकल रहे हैं। गर्म...