सिमडेगा, मई 11 -- सिमडेगा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पिछले दो दिनों से तेज धूप और लू के थपेड़े से लोग परेशान है। रविवार को जिले के तापमान में काफी वृद्धि दर्ज की गई। रविवार को जिला का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। तेज धूप के साथ गर्म हवा के थपेड़े से लोग परेशान नजर आ रहे थे। सड़कों पर गर्मी के कारण और दिनों की अपेक्षा कम भीड़ नजर आई। लोग घरों से बाहर निकलने से पहले गमछा व टोपी लेकर निकल रहे हैं। तेज गर्मी के कारण घरों में लगे पंखे भी गर्म हवा दे रहे हैं। जिले के लगभग सभी प्रखंडो में गर्मी की तपिश ज्यादा है। इनकी परेशानी को पेयजल संकट और भी बढ़ा दिया है। हैंडपंप भी जवाब देने लगे है, जिसके कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। इधर चिकित्सकों ने धूप से बचने की अपील की है। साथ ही धूप में निकलने से पहले मगछा व टोपी का भी उपयोग करने क...