बांका, जुलाई 23 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि श्रावणी मेला ज्यों ज्यों एक एक दिन बीत रहा है त्यों त्यों कांवरिया पथ में शिव भक्तों की भिड़ बढ़ती जा रही है। बादलों की गड़गड़ाहट और तेज बारिश के बाद अब तेज धूप और उमस भरी गर्मी पर भी शिव भक्तों की आस्था भारी पड़ रही है। तेज धूप और गर्मी की परवाह किए बिना शिव भक्त कांवरियों का रेला बाबा नगरिया की ओर अनवरत बढ़ता जा रहा है। हर हर महादेव के नारों से क्या मैदानी इलाका और क्या पहाड़ जंगल गुंजायमान हो रहा है। सुलतान गंज से कांवर लेकर बाबा धाम जाने वाले कांवरियों की लगातार भिड़ बढ़ती जा रही है। केसरिया कतार अब धीरे धीरे केसरिया जन सैलाब का रुप ले रहा है। कांवरिया पथ में शिव भक्तों के अलावे किसी के पैर रखने की जगह नहीं बची है। बाब के भक्तों का जुनून लगातार काम सीमा की ओर बढ़ता जा रहा है। कांवरिया पथ ...