सिद्धार्थ, जून 13 -- उस्का बाजार। इन दिनों मौसम के बदलते मिजाज से हर कोई परेशान है। गुरुवार को पूरे दिन गर्म हवा व सूरज की तपिश ने आमजन को पसीने से तरबतर किया। गर्मी से बचने के लिए लोगों को एसी कूलर व पंखा के अलावा पेय पदार्थों का सहारा लेना पड़ा। दोपहर के समय अधिक गर्मी से बाजारों से लेकर मुख्य मार्गों तक सन्नाटा पसर गया। सूरज की किरणें आमजन पर कहर बरपा रही हैं। गर्मी से आमजन से लेकर बेजुबानों तक का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...