शामली, मई 28 -- मौसम भी इस बार खूब रंग बदल रहा है। कभी बारिश और आंधी तो कभी भीषण गर्मी कुछ कहा नहीं जा सकता। दो दिन पहले जनपदभर में झमाझम बारिश हुई लेकिन अगले ही दिन बारिश का असर खत्म हो गया। मंगलवार को फिर से उमस भरी भीषण गर्मी में तेज धूप में लोगों बेहाल नजर आए। मौसम के उतार चढ़ाव का असर सीधे त्वचा पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल में ओपीडी में इन दिनों त्वचा के रोगी बढ़ गए है। चिकित्सकों का कहना है कि उमस भरी गर्मी में पसीने की चिपचिप से त्वचा के रोग पनपप रहे है। रविवार की तड़के एक बजे से पांच बजे तक जनपद में तेज हवा के साथ ही झमाझम बारिश हुई। जनपदभर में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से तापमान में गिरावट का असर रविवार तक ही रहा लेकिन सोमवार को फिर से गर्मी सताने लगी। मंगलवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 2...