बुलंदशहर, जुलाई 17 -- जनपद में मौसम का मिजाज पिछले कई दिनों से बदल रहा है। दिन में गर्मी से पसीनों में तर-बतर हो रहे हैं तो शाम के समय बारिश के बाद गर्मी से राहत मिल रही है। बुधवार को सुबह से तेज धूप और गर्मी ने परेशान कर दिया। गर्मी के चलते लोगों का हाल-बेहाल हो गया। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम एक डिग्री गिरावट के बाद 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, लेकिन गर्मी में कोई राहत नहीं मिल सकी। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान में अभी तीन से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी। झमाझम बारिश के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। मौसम में रोजाना गर्मी का असर बढ़ रहा है। जबकि शाम के समय रोजाना बारिश हो रही है, लेकिन गर्मी कम नहीं हो रही है। तेज धूप और उमस के चलते लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। बुधवार को सुबह से गर्मी से ...