बक्सर, जून 29 -- पेज तीन के लिए ------- मातम नदी किनारे लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तक ढूंढा गया अकबरपुर गांव के कई लोग नदी पार कर अहिरौली गए थे बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजपुर थाना क्षेत्र के छितनडिहरा घाट के पास रविवार को धर्मावती नदी पार कर रहा एक युवक तेज धार में बह गया। देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मावती नदी के उस पार कैमूर जिला के अहिरौली गांव में रविवार को पूजा समारोह आयोजित किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए आस-पास के गांवों के सैकड़ों लोग अहिरौली पहुंचे थे। इसी पूजा में शामिल होने के लिए राजपुर थाना के अकबरपुर गांव के कई लोग नदी पारकर अहिरौली गए थे। अकबरपुर गांव निवासी रामानंद यादव का पुत्र सोमारू यादव भी पूजा में शामिल होने के लिए चला। गांव के लोग नदी पार कर चले गए थे और सोमारू अकेले...