साहिबगंज, दिसम्बर 31 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गुनिहारी पंचायत के मंडई में बुधवार को तेज धारदार हथियार से एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार पास के ही बेगमपुरा गांव निवासी कैला पहाड़िया (75) मंडई के पास एक गैरेज में नाइट गार्ड के रूप में काम करता था। रोजाना की तरह वह मंगलवार की देर शाम घर से खाना-पीना खाकर लगभग 8:00 बजे ड्यूटी के लिए निकल गया था। बुधवार की सुबह उसके घर नहीं लौटने पर पोता कृष्णा पहाड़िया उक्त गेरेज अपने दादा को खोजने के लिए गया तो उसने देखा की उसके दादा खटिया के नीचे खून से लतपथ गिरे पड़े हैं। कृष्णा तुरंत आनन-फानन में घर गया और अपने पापा और अन्य परिजनों सहित ग्रामीण को बताया मौके पर सभी पहुंचकर तो देखा तो दंग रह गया। तुरंत घटना की सूचना राजमहल थाना पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ विमल...