श्रावस्ती, नवम्बर 20 -- श्रावस्ती, संवाददाता। आटो सर्विस सेंटर की दुकान में आधी रात अचानक तेज धमाके के साथ आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि दुकान की दीवार ढह गई और दरारें पड़ गई साथ ही शटर उखड़कर कर दूर जा गिरा। आग से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने मुरारी लाल गुप्ता का मकान बना हुआ है। जिसमें बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र स्थित काली मिश्रपुरवा निवासी मोती लाल किराए पर दुकान लेकर आटो सर्विस सेंटर संचालित कर रहा था। साथ ही इसी मकान में पीछे एटा जिले के थाना निधौली स्थित नंगला देवा निवासी बंटी पुत्र लोकेंद्र, कासगंज जिले के सोरो थाना क्षेत्र स्थित नगला उल्फत निवासी संजय पुत्र गोकुल सिंह, बुलन्दशहर के पहासू थाना क्षेत्र स्थित गगनगढ़ नंगला बंजारा निवास...