शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में आग लगने से कई मोहल्लों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम में आकर आग को बुझाया। बिजली सप्लाई ठप रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी। रविवार की तड़के सुबह हाईवे तिराहे पर रखा बिजली ट्रांसफार्मर में धमाका होने के बाद आग लग गई। कई फीट ऊंची आग की लपटे निकलने से वहां पर रहने वाले लोगों तथा रास्ते से निकलने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने पावर हाउस सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई। ट्रांसफार्मर फुक जाने से कच्चा कटरा, पक्का कटरा, घेरचौबा, अस्पताल रोड आदि जगहों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। सूचना के काफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया। बिजली सप्लाई नहीं मिलने पर तमाम उपभोक्ताओं ने पावर हाउस पहुंचकर नाराजगी जताई और ट्राली ...