एटा, नवम्बर 27 -- शहर में निर्धारित गति से तेज दौड़ने वाले वाहनों की ट्रैक कर उन पर कार्रवाई करने के लिए शहर के मार्गों पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। उसका फायदा उठाते हुए युवा और नाबालिंग चालक मनमानी रफ्तार में वाहनों को दौड़ाकर स्वयं के साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे है। शहर के मुख्य मार्गों पर स्पीड़ ट्रैकिंग सिस्टम लगाए जाने के लिए अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। शहर के अंदर से होकर गुजरने वाली जीटी रोड, आगरा रोड, कासगंज रोड, अलीगंज, निधौली रोड, समेत किसी भी मुख्य मार्ग पर वाहनों की गति जानने के लिए अब तक स्पीड़ ट्रैकिंग सिस्टम नहीं लगाए गए है। इसके कारण मार्गों पर 20 से 25 फीसदी वाहन निर्धारित से ज्यादा गति में दौड़ रहे हैं। इन वाहनों को अधिकांश युवा एवं नाबालिंग चालक दौड़ाकर स्वयं के साथ दूसरों की जान भी खत...