मसूरी, दिसम्बर 1 -- उत्तराखंड के मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में पूर्णाहुति समारोह हंसी-खुशी के माहौल से भरा था। 600 से अधिक प्रशिक्षु IAS अधिकारी मौजूद थे, मंच पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थे। लेकिन अगले ही क्षण ऐसा प्रश्न उठा जिसने पूरे सभागार को कुछ पलों के लिए स्तब्ध कर दिया।राजनाथ सिंह ने पूछ लिया गणित का सवाल दरअसल भाषण के दौरान रक्षा मंत्री ने बड़ी सहजता से पूछा, "एक आदमी के पास कुछ पैसे थे। उसने आधा A को, एक-तिहाई B को और शेष 100 रुपये C को दिए। बताओ, कुल पैसा कितना था?" सवाल आसान दिख रहा था, पर ट्रेनी IAS अधिकारियों के चेहरे पर उत्सुकता, तनाव और आश्चर्य सब एक साथ दिखने लगे। जवाब न आने पर उन्होंने प्रश्न दोबारा दोहराया, पर सन्नाटा बरकरार रहा।पहला जवाब आया गलत करीब आठ सेकंड बाद एक प्रशिक्षु ...