आगरा, जुलाई 21 -- जिले में सुबह से तेज गति से शुरू हुई बारिश दिन भर कभी धीमी तो कभी तेज गति से होती रही। बारिश से मौसम सुहाना हुआ है तो वहीं दोपहर बाद निकली धूप से वातावरण में उमस भरी गर्मी रही। सुबह 10 से दो बजे तक हुई बारिश से आमजन-जीवन अस्तव्यस्त रहा। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। निचली बस्तियों में रह रहे लोग जलभराव से परेशान हुए। सोमवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे। करीब सुबह 10 बजे काली घटाएं घिर आईं और अंधेरा छा गया। ठंडी हवाएं चलने लगी। देखते ही देखते बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हुई तो करीब तीन घंटे तक मेघ कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसते रहे। सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला दो बजे तक जारी रहा। कभी तेज, कभी धीमी तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। लोगों को लगा अब गर्मी से निजात मिलेगी, लेकिन दोपहर तीन बजे निकली धूप से वातावरण में उमस भरी...