बागपत, मई 19 -- दोघट थाना क्षेत्र में शनिवार शाम आए तेज तूफान में दोघट कस्बे में निर्माणाधीन मंडप और मुर्गी फार्म का टीन शेड उखड कर टूट गई। मुर्गी फार्म की टीन से मां-बेटी चोटिल हो गई, जबकि कृषि फीडर के विद्युत पोल टूटने से खेत की विद्युत आपूर्ति ठप रही। दोघट कस्बे में शनिवार की शाम तेज तूफान ने क्षेत्र में जगह जगह नुकसान कर दिया। तूफान ने दोघट कस्बे में सुनील मुखिया के निर्माणाधीन मंडल की टीन शेड को उखाड़ कर तोड़ दिया। जिससे मंडप मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हो गया, जबकि कस्बे के जंगल में पलड़ा गांव निवासी सोनू पुत्र रामसिंह के मुर्गी फार्म की सीमेंट के टीनशेड को तूफान ने तोड़ दिया। टीनशेड के अंदर अंशुल, रेखा, राजू, शिवपाल बच्चों सहित बैठे हुए थे। टीन शेड लगने रेखा व उसकी बेटी प्रियांशी चोटिल हो गई। सोनू ने बताया कि तूफान से हुई टूट फूट से ...