गया, अप्रैल 21 -- धूप की तेज तपिश बढ़ने के साथ ही जरूरतमंद यात्रियों और कर्मियों को छोटे-छोटे स्टेशनों पर नींबू-पानी, ठंडा पानी व ओआरएस उपलब्ध कराने का रेलवे द्वारा फरमान जारी किया गया है। निर्देश के आलोक में मानपुर, परैया, कष्ठा स्टेशन सहित गया-डीडीयू सेक्शन के स्टेशनों पर शीतल जल की सुविधा के लिए मिट्टी का घड़ा व जार में पानी भरकर रखा गया है। साथ ही जरूरतमंद यात्रियों सहित कर्मियों के लिए नींबू पानी व ओआरएस युक्त ठंडा जल उपलब्ध कराया जा रहा है। डीडीयू रेल मंडल के डीआएम उदय सिंह मीणा के निर्देश पर इस तरह की व्यवस्था रेलवे स्टेशन मास्टरों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन के लिए सीनियर डीओएम वैभव आंनद ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निरीक्षण का निर्देश दिया है। सोमवार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार कष्ठा,पर...