हरिद्वार, जून 27 -- हरिद्वार। कांवड़ मेले को लेकर इंटर स्टेट मीटिंग में डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि जिन जिलों से तेज डीजे और बड़े वाहन चलकर आते हैं, उन्हें वहीं रोकने की रणनीति बनाई गई है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता फैलाई जा रही है कि कांवड़ श्रद्धालु नियमों का पालन करें। कहा कि धार्मिक आस्था की आड़ में अराजकता या गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो मेले में आने वालों की स्कैनिंग भी की जा सकती है। बैठक में उत्तर प्रदेश के सचिव गृह मोहित गुप्ता, कमिश्नर मेरठ डिवीजन ऋषिकेश भास्कर यशोद, कमिश्नर बरेली सौम्य अग्रवाल, कमिश्नर सहारनपुर एके राय, डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह, आईजी आरपीएफ पंकज गंगवार, उत्तराखंड से एडीजी वी मुरुगेशन, मंडलायुक्त विनय शंकर पाण्डे उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...