गंगापार, मई 8 -- चक्रवातीय तूफान की चपेट में आने से क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में पेड़ जमींदोज हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान आम के बाग को हुआ है। वहीं जगह जगह विद्युत तार पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति भी चरमरा गई। बाबूगंज क्षेत्र में बुधवार देर रात आए चक्रवातीय तूफान ने क्षेत्र के आधा दर्जन गांव देवनहरी, उमरीमय टटिहरा, रूदापुर, बदल का पूरा, बेलवा, सेमरी, जगदेवपुर बरेठी, सिंगरामऊ, चिरौरी आदि गांवों में तबाही मचाई। गुरुवार सुबह जब चर्चा आम हुई तो सबसे ज्यादा नुकसान देवनहरी गांव में हुआ। जिससे ग्रामीण अनुमान लगा रहे है कि चक्रवात का मुख्य केंद्र बिंदु रहा। केवल देवनहरी में सैकड़ों पेड धराशाई हो गए है। वहीं पर पूरे गांव में लगे टीन शेड उड़ गए। इसके अतिरिक्त कई घरों के ऊपर पेड़ गिर जाने से लोगों का नुकसान हुआ है। देवनहरी गांव के देवराज उपाध...