गंगापार, मई 23 -- बीते पखवाड़ेभर में दो तीन बार अचानक मौसम के करवट लेने के साथ कहीं-कहीं हुई बूंदाबांदी और बारिश से तेज गर्मी में लोगों को काफी राहत मिली। शुक्रवार सुबह भी करछना क्षेत्र के कुछ गांवों में बारिश के चलते मौसम कुछ नम रहा और दोपहर के पूर्व लोगों को कुछ राहत मिली।दोपहर की कड़ी धूप में लोग पसीने-पसीने होते रहे लेकिन शाम ढलते ही आकाश में छुटपुट बादल छाये रहे।उधर बारिश के चलते किसानों के जायद के सब्जियों की फसल और हरे चारे की सिंचाई होने जाने से भी राहत मिली। बूंदाबांदी और बारिश के चलते खेतों में खड़ी चरी और दलहनी फसल उर्द मूंग को भी फायदा मिला।इन दिनों चल रहे वैवाहिक कार्यक्रमों में बारिश ने खलल तो जरूर डाली लेकिन जल्द ही बारिश बंद होने से कार्यक्रम संपन्न हुए।किसानों का कहना है कि मौसम के रूख दो देखते हुए इसबार मानसून पहले भी आ ...