लखीसराय, जुलाई 13 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को निकले 11 दिवसीय शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ की भव्य कलश शोभायात्रा के दौरान भीषण गर्मी और तपिश ने एक अप्रिय स्थिति उत्पन्न कर दी। नगर के वार्ड संख्या एक मधुवन निवासी एवं जदयू नेता साहिल कुमार कलश यात्रा में शामिल होने के बाद यज्ञ स्थल पर पहुंचते ही अचानक मूर्छित हो गए। जानकारी अनुसार नगर भ्रमण के दौरान भारी गर्मी और भीड़ के कोलाहल बाद साहिल कुमार थकान के चलते यज्ञ स्थल पर लौटकर विश्राम कर रहे थे। तभी वे अचानक अचेत होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद नगर परिषद के उपसभापति गौरव कुमार ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत बाइक पर बैठाकर आनन फानन में बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका तत्काल उपचार किया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें होश आया। चि...