अररिया, मई 14 -- तेज हवा के साथ बारिश दलहन फसल मूंग और जूट को फायदा तो मक्का को नुकसान अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में पिछले कई दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी तेज धूप के साथ भीषण गर्मी तो कभी तेज हवा के साथ बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है। पिछले एक सप्ताह में ही कई बार तेज हवा के साथ बारिश हो चुकी है। इधर दो दिन से लगातार रात में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। बेमौसम बारिश से खेत और खलिहानों में रखे मक्का फसल को नुकसान पहुंच रहा है तो मूंग फसल और जूट को फायदा पहुंच रहा है। हालांकि निचले इलाके में लगी दलहन फसल मूंग और जूट खेतों में पानी लग जाने के कारण किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई है। मौसम के बदले मिजाज के बीच रविवार की अहले सुबह के बाद सोमवार की रात फिर मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई। तेज हवा और बारिश के बाद शहर से लेकर गांव तक...