दरभंगा, नवम्बर 21 -- दरभंगा। दरभंगा विधायक सह बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग के पूर्व मंत्री संजय सरावगी ने बिहार में नई सरकार के गठन पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन में गठित नई सरकार के लिए मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं हैं। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा तथा नवगठित मंत्रिमंडल को भी बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि नई सरकार के निर्देशन में दरभंगा व मिथिला ही नहीं, पूरे बिहार का विकास तेज गति से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...