सहारनपुर, अप्रैल 28 -- देवबंद। स्टेट हाइवे स्थित साईंधाम मंदिर के पास बाइक सवार दंपति को अनियंत्रित एवं तेज गति से आ रही कार पीछे से टक्कर मार घायल कर दिया। घायल दंपति को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया। देवबंद स्थित जाटव बस्ती निवासी पवन अपनी पत्नी राधा के साथ सोमवार दोपहर मुजफ्फरनगर से वापिस लौट रहे थे। अभी वह देवबंद स्थित साईंधाम मंदिर के निकट ही पहुंचे थे कि पीछे से तेज गति से आ रही बलेरो कार ने उनकी बाइक में टक्कर मारदी। जिससे पवन और उनकी पत्नी राधा घायल हो गई। राहगिरों की सूचना पर उन्हें सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हालांकि इस दौरान बलेरो सवार वहां से फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक पीडित दंपति की ओ...