संतकबीरनगर, जुलाई 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के तेज गति से चल रही पुरुवा हवाएं और दो दिन पूर्व हुई झमाझम बारिश की वजह से पारा लुढ़क गया है। धान की फसलों के साथ साथ दूसरे प्रकार की फसलों में रौनक लौट आई है। किसान और बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम पूरी तरह से बना हुआ है माना जा रहा है कि जल्द ही गांव से लेकर शहर तक तर-ब-तर होंगे। पिछले दस दिनों से सूखा के चलते किसान त्राहि-त्राहि करने लगे थे। धान की फसलों को बचाने के लिए दिन रात पंपसेट चल रहे थे। बिजली आने के बाद मोटर स्टार्ट कर दिए जाते थे। इसकी वजह से वोल्टेज कम हो जाता था और लोगों को जरूरत भर बिजली नहीं मिल पा रही थी। शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से पारा पूरी तरह से लुढ़क गया है। खेतों में पर्याप्त नमी हो गई है। जिन खेतों में पहले से सिंचाई हुई थी, उन खेतों में ...