अमरोहा, मार्च 6 -- अमरोहा। दो दिन से चल रही तेज रफ्तार पछुआ हवा ने एक बार फिर से मौसम में ठंडक बढ़ा दी है। गेहूं की खेती करने वाले किसानों की परेशानी बढ़ गई है। चिंता सता रही है कि खेतों में सिंचाई के बाद कहीं फसल गिर न जाए। कृषि विशेषज्ञों ने गेहूं की फसल की सिंचाई नहीं करने की सलाह दी है। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि किसान किसी भी दशा में हवा के दौरान फसल की सिंचाई न करें। अगर करें तो रात में हवा बंद होने पर लेकिन इतना ध्यान रखें कि दोमट मिट्टी के खेतों में हवा पूरी तरह बंद होने के बाद ही पानी दें। दोमट मिट्टी में कई दिन तक पानी भरा रहता है। गेहूं का पौधा गिरने की दशा में दाना पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाएगा। वहीं किसानों का कहना कि गेंहू की फसल को सिंचाई की जरूरत है लेकिन तेज हवा की वजह से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। हवा कई दि...