कटिहार, अगस्त 18 -- आजमनगर, एक संवाददाता। महानंदा का पानी काफी तेज गति से घट रहा है। इससे नदी किनारे स्थित गांव के लोगों के बीच कटाव का डर सताने लगा है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता ने बताया कि महानंदा नदी में पिछले 24 घंटे के भीतर 40 से 45 सेंटीमीटर जल स्तर घटा है। इससे कटाव की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने बिताया कि आजमनगर स्पर संख्या 56 के निकट, धबोल तथा बहरखाल आदि संवेदनशील पॉइंट में काफी तेज गति से जल स्तर में कमी देखी जा रही है। महानंदा विभाग के कनीय अभियंता राहुल कुमार ने बताया नदी का तेज गति में घटना या बढ़ना शुभ संकेत नहीं है। आजमनगर घाट के डाउनस्ट्रीम साइड में लगातार हो रहे कटाव से जहां आजम नगर बाजार के लोगों में डर का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...