सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- शनिवार को तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने रेलवे फाटक पर लगे बम्बू को तोड़ दिया। जिस कारण वाहनों की कतारें लग गई। जिस कारण लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ा। गेटमैन 2 ट्रेनों को वैकल्पिक व्यवस्था स्लाइड बूम्ब की सहायता से फाटक से निकाला गया। रामपुर मनिहारान नेशनल हाईवे पर स्थित रेलवे फाटक को तेज गति से आ रहे ट्रक ने फाटक को तोड़ दिया। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर आरपीएफ एसआई गोविद कुमार मौके पर पहुंचे और ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया। फाटक टूटने से रेलवे कर्मचारियों ने दिल्ली वाया शामली सहारनपुर गाड़ी संख्या 74021,सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 74024 ट्रेन को वैकल्पिक व्यवस्था स्लाइड बूम्ब की सहायता से रेलवे कर्मचारियो ने फाटक से निकाला । फाटक के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई वाहन चालकों बड़ी दिक्कतों ...