सहारनपुर, जुलाई 26 -- रामपुर मनिहारान दिल्ली यमुनोत्री हाईवे 709b पर स्थित रेलवे फाटक पर शुक्रवार सुबह तेज गति से आ रहे ट्रक ने रेलवे फाटक पर बूम को तोड़ दिया और फरार हो गया। सहारनपुर-शामली रेल मार्ग की करीब आधा दर्जन ट्रेनों को वैकल्पिक व्यवस्था स्लाइड बूम की सहायता लेकर फाटक से निकाला गया। रामपुर मनिहारान दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर रेलवे फाटक के बूम को सुबह तेज गति से आ रहा ट्रक तोड़कर फरार हो गया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। सूचना के बाद रेलवे स्टेशन से टेक्नीशियन नीरज कुमार, अरुण कुमार, मोहित की टीम ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद फाटक को ठीक किया। फाटक टूटने से रेलवे कर्मचारियों ने दिल्ली वाया शामली सहारनपुर, सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनों को वैकल्पिक व्यवस्था स्लाइड बूम की सहायत...