रामपुर, मार्च 7 -- तेजगति से आ रहें टाटा मैजिक ने 65 वर्षीय वृद्व को बुरी तरह से रौंद डाला। जिससे वृद्व की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को घर ले गए। परिजनों ने मृतक के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। कोतवाली के गांव नबाव नगर निवासी 65 वर्षीय जुम्मा गुरुवार को नगर में किसी काम से आये थे। घर वापस आते समय गांव मोहब्बत नगर के निकट पैदल जा रहे थे। इस दौरान तेजगति से आ रहे मैजिक ने वृद्व को बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। किसी ने जानकारी परिजनों को दी। जिस पर परिजनों में चीख पुकार मच गई और मौके पर पहुंच गए। गांव का ही मैजिक होने के कारण दोनों पक्षो में समझौता हो गया। जिस पर परिजन बिना किसी कार्रवाई के ही शव को घर ले गए। परिजनों ने शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। मृतक क...