कुशीनगर, जनवरी 5 -- जोकवा बाजार। चौराखास थाने के धुनवलिया मोड़ पर तेज गति में बाइक मोड़ने को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने मामला शांत कराया। मामला दो समुदायों के बीच होने से नाराजगी है। शनिवार की देर शाम तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के शेख टोला निवासी फहद उम्र करीब 25 बर्ष जोकवा से वापस घर लौट रहे थे। चौरा के धुनवलिया निवासी राज सिंह उम्र करीब 22 वर्ष गांव के मोड़ पर किनारे बाइक खड़ी कर किसी का इंतजार कर रहे थे। तेज गति में बाइक मोड़ने को लेकर दोनों युवकों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दो समुदाय के बीच मामला होने के चलते माहौल गरम हो गया। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। एक युवक को गंभीर चोट लगी है। सूचना पर रविवार को चौराखास पुलिस ने भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दु...