मेरठ, सितम्बर 22 -- इंचौली। सिखैड़ा गांव में तेज गति से बाइक चला रहे युवक को टोकने पर रविवार की रात खूनी संघर्ष हो गया। आरोपी पक्ष के युवकों ने तीन युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस तत्काल गांव में पहुंची और घटना की जानकारी ली। इंचौली क्षेत्र के सिखैड़ा गांव निवासी जाटव पक्ष के अक्षय, अरूण और अभिलाष रविवार की रात घर के बाहर खड़े हुए थे। इस दौरान चौहान पक्ष का एक युवक तेज गति में बाइक लेकर गली से गुजर रहा था। जिसके बाद जाटव पक्ष के युवकों ने उससे बाइक धीमी चलाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ समय बाद चौहान पक्ष की तरफ से आधा दर्जन से अधिक युवक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अक्षय, अरूण और अभिलाष के साथ मारपीट करते हुए उन्हें लहूलुहान कर डाला। परिजन बच्चों को बचाने पहु...