हरदोई, अगस्त 12 -- पचदेवरा (हरदोई)। थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास अल्ल्हागंज अनंगपुर मार्ग पर दक्ष इंटरनेशनल स्कूल की वैन पलट गई। इससे कई बच्चे घायल हो गए जिन्हें फर्रुखाबाद के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। शाहजहांपुर जनपद के कसबा अल्हागंज के दक्ष इंटरनेशनल स्कूल की वैन गिरधरपुर, झाला, सेडामउ गांव से मंगलवार सुबह करीब आठ बजे बच्चों को लेकर तेज गति से स्कूल की ओर जा रही थी। बताते हैं कि इसी दौरान तेज रफ्तार के चलते चालक का संतुलन बिगड़ गया और स्कूल वैन पलट गई। वैन पलटते ही उसमें सवार बच्चे मदद को चिल्लाने लगे। बच्चों की चीख पुकार सुनते ही अन्य वाहन सवार लोग वैन में फंसे बच्चो की मदद मे जुट गये। इसमे शिवांश दीक्षित, केशव सिंह, यश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हे फर्रुखाबाद के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। अभिभावकों का कहना...