अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। यातायात माह में पुलिस ऐसे वाहनों पर कार्रवाई कर रही है, जो नियमों के विपरीत चल रहे हैं। इस क्रम में अलीगढ़ का नाम पहले नंबर पर है। ओवर स्पीड हो गया गलत दिशा में वाहन चलाना। अलीगढ़ वाले सभी में आगे हैं। इसके अलावा जाति सूचक शब्द लिखवाने के मामले में भी शहर अव्वल है। पुलिस ने 12 दिनों में मंडल में 35 हजार से ज्यादा चालन किए हैं। शहर में किसी भी रूट पर निकल जाओ, वहां पर विपरीत दिशा से आने वाले वाहन मिल ही जाएंगे। सड़क पर उल्टी दिशा में चलने वालों के चलते दुर्घटनाएं भी होती है। जाम से बचने के लिए लोग अक्सर उल्टी दिशा में वाहन दौड़ाते हैं। रामघाट रोड, दुबे का पड़ाव, कंपनी बाग, पुराने बाजार मदार गेट, अब्दुल करीम चौराहा, महावीर गंज, कनवरी गंज, बारहद्वारी, देहली गेट समेत अन्य स्थानों पर जाम की स्थि...