सिमडेगा, मई 31 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार की पांच बजे से तेज गड़गड़ाहट के करीब एक घंटे तक मुसलाधार बारिश हुई। झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया। मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि तेज गरज और बिजली की कड़कड़ाहट से लोग दहशत में आ गए। कई स्थानों पर बिजली गुल हो गई और लोग सुरक्षित स्थानों में दुबक गए। शहरवासी भी तेज गर्जन से सहमे रहे। इस बारिश ने नगर परिषद की तैयारियों की पोल खोल दी। कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। नालियों की साफ-सफाई समय पर न होने के कारण पानी सड़क पर बहता रहा। इससे आवागमन में काफी परेशानी हुई। इसको लेकर स्थानीय नागरिकों में नाराजगी देखी गई। इधर बारिश ने किसानों के चेहरे खिल गए। क्य...