ज्योतिर्मठ, मार्च 1 -- भारी बारिश या बर्फबारी के कारण उत्तराखंड के चमोली जिले के माना इलाके में हिमस्खलन से बड़ी तबाही मची है। सेना की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 5:30 से छह बजे के बीच माणा और बद्रीनाथ के बीच बीआरओ शिविर के पास हिमस्खलन हुआ, जिससे 8 कंटेनर और एक शेड के अंदर 55 श्रमिक दब गए। शुक्रवार रात तक 33 और शनिवार को 17 लोगों को बचा लिया गया। इस रिपोर्ट में उत्तराखंड की इस बर्फीली तबाही की कहानी की कहानी पीड़ित मजदूरों की जुबानी... माणा के पास कंटेनर में रहने वाले 55 मजदूरों में से एक गोपाल जोशी हर दिन की तरह शुक्रवार को सन्नाटे में लिपटी सुबह की उम्मीद में बाहर निकले। उन्होंने हादसे की आखों देखी बताते हुए कहा कि उन्होंने बर्फ का सैलाब देखा जो तेज गति से उनकी ही ओर आ रहा था। इस बर्फीली तबाही ने आखिरकार उस स्थान ...