कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सोमवार को एसपी राजेश कुमार के निर्देशानुसार मंझनपुर, करारी सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया गया। सड़कों पर उतरी पुलिस टीम ने तेज आवाज में गाना बजाने वाले आटो व ई-रिक्शा चालकों पर कड़ी कार्रवाई किया। यातायात अभियान के दौरान सोमवार को मंझनपुर चौराहे पर यातायात प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह परिहार अपनी टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दुपहिया व चार पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। मुख्यालय के अलावा टीम ने जगह-जगह चेकिंग कर आटो व ई-रिक्शा चालकों को रोकर नियमों की जानकारी दिया। इस दौरान जिन वाहनों में तेज आवाज के साउंड सिस्टम लगे हुए थे उनमें से तत्काल कार्रवाई करते हुए कुल 35 ऑटो व ई-रिक्शा के साउंड सिस...