जौनपुर, मार्च 4 -- जौनपुर,संवाददाता । विश्व श्रवण दिवस पर सोमवार को जन-जागरूकता रैली को सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह सहयोगियों के साथ मिलकर हरी झंडी दिखाकर रवाना की। रैली में एक पैरामेडिकल कालेज को छात्रों ने हिस्सा लिया। इसके बाद गोष्ठी आयोजित की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विश्व स्तर पर हर साल तीन मार्च विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है। डा. राजीव कुमार एवं डा. बीसी ने बताया कि बहरापन ऐसी समस्या है जो उम्र बढ़ने के साथ होने वाली समस्या न होकर बचपन में शुरू होने वाली परेशानी है। दुनिया भर में लगभग 466 मिलियन लोगो को सुनने में दुर्बलता यानि बहरापन होता हैं। गोष्ठी में जयप्रकाश गुप्ता, अमित सिंह, धीरज यादव, विवेक मौर्या, कुलदीप श्रीवास्तव वं कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...