शाहजहांपुर, मार्च 6 -- होली की शुरुआत के साथ जहां एक तरफ बाजारों में रौनक से व्यापारियों में उत्साह है। वहीं, निर्धारित डेसीमल से अधिक आवाज में डीजे वाले बाबू दिल व दिमाग के लिए पीड़ा बनते जा रहे हैं। डीजे वाले शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हुए है। बाजारों में पिकअप वाहनों पर डीजे लगाकर तेज पीड़ा दायक आवाज में फिल्मी गानों को बजाकर कई चक्कर लगाकर प्रदर्शन करते देखे जा सकते हैं, जिससे दिल के रोगी मरीजों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। वहीं, बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को इन कानफोड़ू तेज डीजे की आवाज से मानसिक आघात हो रहा है। छात्र -छात्राएं अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...