पीलीभीत, मार्च 2 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद में तैनात उपनिरीक्षक वरुण राणा ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह एक मार्च को पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान वह थाना जहानाबाद क्षेत्र के कस्बे में स्थित मस्जिद काजियान पर पहुंचा। वहां उन्होंने देखा कि उक्त मस्जिद पर नमाज अदा की जा रही थी। मस्जिद के ऊपर लगे लाउडस्पीकर से नमाज तेज आवाज में अदा की जा रही थी। जिसकी रिकार्डिंग भी है। जानकारी करने पर आसपास के लोगों ने बताया कि वहां पूर्व में भी तेज आवाज में नमाज अदा की गई थी। मस्जिद के मौलवी अशफाक को बुलाकर बात की गयी तो वह तेज आवाज में लाउडस्पीकर के उपयोग के संबंध में कोई अनुमति नहीं दिखा सका। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

ह...