मऊ, फरवरी 11 -- चिरैयाकोट। थाना प्रागंण में सोमवार की शाम पीस कमेटी की बैठक एचएसओ योगेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। रविदास मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने प्रशासन को बताया कि कुल 32 मूर्तियों की झाकी जुलूस एक साथ नगर में भ्रमण कराया जायेगा। एचएसओ योगेश कुमार यादव ने कहा कि जुलूस के दौरान शासन के नियमों का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य है। कोई भी डीजे तेज आवाज में नहीं बजना चाहिए। ताकि किसी को कोइ परेशानी न हो। थानाध्यक्ष को पर्व के जुलूस के दौरान कडे़ सुरक्षा के इंतजाम रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष योगेश कुमार यादव सहित अपराध निरिक्षक महेन्द्र यादव, कांस्टेबल, रविदास जयंती कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...