फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 7 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बाराबफात पर तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने डीजे संचालकों पर शिकंजा कसा। 66 स्पीकर, 31 मशीनें और 10 जनरेटर जब्त किए गए। 7 वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.संजय कुमार ने बताया कि रात में कार्यक्रम के दौरान डीजे संचालकों ने तेज आवाज में डीजे बजाए । कुछ स्थानो ंपर उच्च ध्वनि स्तर पर डीजे बजाये जाने की शिकायतें मिली थीं। शासन द्वारा निर्धररित ध्वनि प्रदूषण मानकों का जांच में उल्लंघन पाया गया। इस मामले में शहर क्षेत्र में कार्रवाई की गयी है। तेज आवाज में बज रहे डीजे को पकड़ा गया और इनके वाहनों को सीज किया गया। शहर कोतवाल ने बताया कि श हर कोतवाली पुलिस ने डीजे के 3 वाहन सीज किए इसमें 30 स्पीकर, 4 जनरेटर, 3 मिक्सर, 10 मशीन, 2 स्टेब्ल...