हाथरस, जून 29 -- सिकंदरारऊ। आगामी त्योहार मोहर्रम व कावड़ यात्रा को लेकर शनिवार को कोतवाली पर एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान सीओ जनेंद्र अस्थाना तथा कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह सहित डीजे संचालकों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि त्योहारों पर निकलने वाले जुलूसों में डीजे संचालक नियमानुसार ध्वनि पर अपने-अपनी डीजों को बजायें। ज्यादा मात्रा में बजते हुए पाए जाने पर उनको जप्त करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...