लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना इलाके में तेज ध्वनि से गाना बजाने का विरोध करने पर युवक ने कई साथियों के साथ मिलकर सैन्यकर्मी और उनके साथी को असलहा दिखाकर धमकाते हुए धारदार से हमला कर दिया। हमले में दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सैन्यकर्मी की तहरीर पर एक नामजद व 8-10 अज्ञात के खिलाफ आशियाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाना गाजीपुर के जंगीपुर निवासी सैन्यकर्मी दिव्यांशु सिंह मौजूदा समय में आशियाना के शारदा नगर रजनी खंड में परिवार सहित किराए के मकान में रहते हैं। दिव्यांशु के मुताबिक 11-12 अक्टूबर की रात वह ड्यूटी से वापस लौट थे। कमरे पर आराम कर रहे थे। इस दौरान पड़ोसी सोनू रावत अपने घर में तेज आवाज में साउंड सिस्टम में गाना बजा रहा था। इसपर उन्होंने आवाज धीमी करने का निवेदन किया, लेकिन सोनू भड़क गया। उसने अपने 8-10 साथ...