बागपत, मई 13 -- फजलपुर सुंदरनगर गांव में घर के बाहर तेज आवाज में गाने बजाने का विरोध करने पर कार चालक ने एक व्यक्ति को ईंट मारकर घायल कर दिया। अनिल कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात वह अपने घर पर सो रहे थे कि करीब दस बजे गांव का ही पवन उनके घर के बाहर अपनी गाड़ी लेकर आया और तेज आवाज में गाने बजाने लगा। जब उसके पिता धर्मपाल सिंह और चाचा ने इसका विरोध किया तो आरोप हैं कि उसने गाली गलौज करते हुये उसके चाचा पर ईंट से से प्रहार किया, ईंट उनके हाथ में लगी जिससे उन्हें गुम चोट आयी हैं। वह उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...