शामली, नवम्बर 6 -- पडोस में दर्जी की दुकान में तेज आवाज में गाने बजाने से मना करने पर एक निजी डॉक्टर को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मोहल्ला सरावज्ञान निवासी डॉ. प्रदीप जैन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि उनकी पत्नी एक मरीज की धड़कन जांच कर रही थीं। इस दौरान पड़ोस की दर्जी दुकान से तेज म्यूजिक की आवाज आ रही थी, जिससे जांच में बाधा हो रही थी। आरोप है कि जब उनके द्वारा तेज आवाज में म्यूजिक का विरोध किया, तो दुकानदार दर्जी आदित्य निवासी मोहल्ला अफगानान ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। इसमें वह घायल हो गए। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...