बरेली, नवम्बर 11 -- नवाबगंज। एक मस्जिद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया गया। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तेज आवाज में बज रहे दो लाउडस्पीकरों को उतरवा कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मस्जिद के मुतावल्ली और मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार शाम एसआई दिनकर कस्बा पुलिस चौकी पर अपना कार्य निबटा रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि रिछोला किफायतुल्ला गांव में मजार वाली मस्जिद में दो लाउडस्पीकर लगाकर तेज आवाज में बजाए जा रहे हैं। जिसपर वह पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। यहां दो लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजाए जा रहे थे। उन्होंने लाउडस्पीकरों को उतरवा कर अपने कब्जे में ले लिया। एसआई दिनकर की ओर से इस मामले में मस्जिद के मुतावल्ली मोहम्मद सलमान निवासी रिछोला किफायतुल्ला गांव व मस्जिद के मौलाना अंसार अहमद निवासी क...