सोनभद्र, मई 11 -- विंढमगंज। पिपरी पावर हाउस से कनहर फिडर के लिए 33 केवी लाइन में रविवार की सुबह तेज आंधी के चलते खराबी आ गई। जिससे सुबह छह बजे आपूर्ति बांधित हो गई। इसके बाद कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर काम करते हुए करीब 12 घंटे के अंदर बिजली बहाल कर दी। आंधी के चलते केवाल, डुमडिहा, अमवार विद्युत स्टेशनों से बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। जिसके कारण 50 से अधिक गांव में बिजली आपूर्ति सुबह छह बजे से ही बाधित थी। पिपरी से कनहर फिडर आने वाले लाइन कनोडिया फैक्ट्री के पास दो बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विद्युत संविदा कर्मी संजय गुप्ता ने बताया कि पिपरी पावर हाउस से अमवार फाइटर के लिए आने वाले 33 केवी लाइन सुबह से ही बंद है। सुबह में आई आंधी पानी के कारण कई जगह विद्युत लाइन प्रभावित हुई है। जिसे शाम करीब साढ़े पांच बजे सही कर दिया गया है।

हिंदी...